करनाल: जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार तस्करों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. करनाल के थाना असंध पुलिस टीम ने शनिवार की रात को नशीले मादक पदार्थों के साथ एक महिला और दो व्यक्ति को स्मैक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाईकिल की गई बरामद की है. पुलिस ने तीनों नामजद लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को करनाल के थाना असंध के उप निरीक्षक दयानन्द और थाना असंध की टीम ड्रग्स तस्करी रोकथाम के लिए सफीदों चौक असंध पर मौजूद थी. उसी समय पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी की एक महिला और दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर स्मैक बेचने का धंधा करते है. जो स्मैक लेने के लिये जींद के अलेवा में की तरफ गये हुए है. सूचना के आधार पर असंध थाना पुलिस की टीम ने जींद रोड असंध खल भण्डार के पास नाकाबंदी शुरू की गई.
इस दौरान पुलिस को एक मोटरसाईकिल पर सवार एक महिला और पुरूष आते दिखाई दिए. पुलिस टीम को देखकर स्मैक तस्कर मोटरसाईकिल को मोडकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस के तुंरत दो आरोपियों को काबू में किया. पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों अपना नाम लोचब थाना सदर जींद निवासी ऊषा देवी और पति राजबीर सिंह, खाण्डा थाना जींद के अलेवा निवासी सुखबीर बताया है.