हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, बाइक भी बरामद - Haryana Lastest News

Karnal Crime News: करनाल के थाना असंध पुलिस टीम ने शनिवार रात नशीले मादक पदार्थों के साथ एक महिला व एक व्यक्ति को में स्मैक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी .

Drug smuggler arrested in Karnal
Drug smuggler arrested in Karnal

By

Published : Feb 14, 2022, 5:42 PM IST

करनाल: जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व सेवन पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार तस्करों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. करनाल के थाना असंध पुलिस टीम ने शनिवार की रात को नशीले मादक पदार्थों के साथ एक महिला और दो व्यक्ति को स्मैक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाईकिल की गई बरामद की है. पुलिस ने तीनों नामजद लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को करनाल के थाना असंध के उप निरीक्षक दयानन्द और थाना असंध की टीम ड्रग्स तस्करी रोकथाम के लिए सफीदों चौक असंध पर मौजूद थी. उसी समय पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी की एक महिला और दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर स्मैक बेचने का धंधा करते है. जो स्मैक लेने के लिये जींद के अलेवा में की तरफ गये हुए है. सूचना के आधार पर असंध थाना पुलिस की टीम ने जींद रोड असंध खल भण्डार के पास नाकाबंदी शुरू की गई.

इस दौरान पुलिस को एक मोटरसाईकिल पर सवार एक महिला और पुरूष आते दिखाई दिए. पुलिस टीम को देखकर स्मैक तस्कर मोटरसाईकिल को मोडकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस के तुंरत दो आरोपियों को काबू में किया. पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों अपना नाम लोचब थाना सदर जींद निवासी ऊषा देवी और पति राजबीर सिंह, खाण्डा थाना जींद के अलेवा निवासी सुखबीर बताया है.

ये भी पढ़ें- नूंह में नशा तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से 631 किलोग्राम गांजा बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक काले रंग की पोलीथीन में से 60 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाईकिल बरामद हुई है. मामलें की तफ्तीश एएसआई अमरजीत सिंह थाना असंध को सौंपी गई. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया किया कि वह स्मैक को आठ हजार रूप्ये प्रति तोले के हिसाब से दिल्ली के नांगलोई के पास से एक विदेशी नागरिक से खरीदकर लाये थे और स्मैक बेचने के लिए असंध के जा रहे थे. इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 29 के तहत थाना असंध में मामला दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details