हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का हुआ खुलासा, मकान का किराए न चुकाने पर पति-पत्नी ने किया था मर्डर - मकान किराए को लेकर हत्या

Karnal Crime News: करनाल के आनंद विहार में बुजुर्ग महिला सरस्वती कुमारी की हत्या करने वाले दो बदमाशों हरदीप और प्रीत उर्फ प्रीतका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Karnal woman Murder Case) है.

elderly woman murder in Karnal
पति पत्नी ने गला दबाकर बुजुर्ग महिला की हत्या की है.

By

Published : Dec 15, 2021, 4:47 PM IST

करनाल: जिले की पुलिस ने 10 दिसम्बर को हुई एक बुर्जुग महिला के ब्लाइंड मर्डर मामले को सुलझा लिया (elderly woman murder in karnal) है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत कुल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की शिनाख्त हरदीप और प्रीत उर्फ प्रीतका के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के बाद ही आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी और वारदात के वक्त चोरी किये गए जेवरात और नगदी को बरामद किया जाएगा.

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो 70 साल की बुजुर्ग महिला सरस्वती के घर में किराएदार के तौर पर रह रहे थे. महिला के पास काफी मात्रा में पैसे पड़े हैं. इस बात का पता इन दोनों को चल गया था. इसके बाद दोनो चोरी के इरादे से उसके घर दाखिल हुए लेकिन उसी वक्त उसके मकान मालकिन सरस्वती की नींद खुल गई. उसने इन दोनों का विरोध किया. दोनों पति पत्नी उस पर चढ़कर बैठ गए और उसके ऊपर तब तक बैठे रहे जब तक कि उसके प्राण नहीं निकल (Karnal woman Murder Case) गए.

आरोपियों ने बुजुर्ग महिला का गला भी दबाया गया था. इसके बाद उन्होंने सरस्वती के कान में जो 8 बालियां थी और जो मंगलसूत्र पड़ा था उसे उन्होंने निकाल लिया. इसके बाद दोनों ने उसके बाकी के अन्य सोने का सामान भी उठा लिया. दोनो ने मृतक महिला के घर से गहने के अलावा चालीस हजार रुपये जो घर में पड़े थे. वह लेकर फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक 10 दिसंबर को महिला के मौत की जानकारी मिली. सूचना पाकर जब हम वहां पहुंचे तो महिला का शव फर्श पर पड़ा मिला. इसके अलावा फर्श पर खून भी बहा हुआ मिला. मामले की जांच शुरू की तो एक सीसीटीवी कैमरों नजर आया. इसके फुटेज को देखने पर पूरी रात घर में किसी की भी बाहर से एंट्री नहीं हुई. इसके बाद दूसरे एंगल पर लगे सीसीटीवी में दो परछाइयां नजर आईं. इससे तय हुआ कि घर में रहने वालों ने ही इस घटना को अंजाम दिया (murder over house rent)है. जब किराएदारों से पूछताछ की तो जांच में सामने आया कि बुजुर्ग ने दो दिन पहले ही आरोपियों से किराया मांगा था. किराया न देने पर कमरे को बंद करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें-पानीपत में 7 साल की बच्ची की हत्या का मामला: परिजन बोले- आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार

किसी को इस बात का शक ना हो इसलिए वह पुलिस के पास परिवारजनों के साथ भी आते रहे. हालांकि पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में वह छत पर चढ़ते हुए नजर आए. इसके बाद तभी पुलिस को इन दोनों पर शक हो गया. इसके बाद जब दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तब यह सारी घटना उजागर हो पाई. मृतक महिला सरस्वती मूल रूप से बिहार की रहने वाली है. महिला के पति लुधियाना में नौकरी करते थे. रिटायरमेंट के बाद करनाल में उन्होंने अपना मकान बनाया. नीचे के पोर्शन जो कि एक एक कमरे का है इसे उन्होंने आरोपी पति पत्नी को किराए पर दिया हुआ था. प्रीति और उसका पति स्मैक पीने के आदि है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details