हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: नकली इंस्पेक्टर बनकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर करता ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा

करनाल पुलिस ने नकली इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख रुपये बरामद किए हैं.

Police arrested fake inspector Karnal
Police arrested fake inspector Karnal

By

Published : Mar 25, 2021, 10:34 PM IST

करनाल: पुलिस इंस्पेक्टर बन लोगों को ठगने वाले शातिर को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की वर्दी पहनकर आरोपी ऊपर सेटिंग होने की बात कहकर लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करता था.

आरोपी नकली सब इंस्पेक्टर बनकर लग्जरी गाड़ियों में घूम कर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. जब करनाल पुलिस को इस के बारे में सूचना मिली तो करनाल पुलिस ने इसे काबू किया और इसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया.

नकली इंस्पेक्टर बनकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर करता ठगी

ये भी पढ़ें- पानीपत: बदमाश गोली मारने के इरादे से आए थे, लेकिन युवक की किस्मत ने दे दिया साथ

करनाल पुलिस ने आरोपी से गहना से पूछताछ की. आरोपी के पास से 1 लाख रुपये बरामद किए हैं. आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी बरामद की है. जिसे पहन कर आरोपी लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. मधुबन थाना संजीव मलिक ने बताया कि ये पुलिस की वर्दी पहन कर घूमता था और लोगों को बताता था कि इसकी ऊपर तक सैटिंग है. ये कहकर वो लोगों को पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने की एवज में पैसों की ठगी करता था. आरोपी पर राजस्थान और हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details