हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Karnal Crime News: पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, उत्तर प्रदेश से लाकर हरियाणा में करता था सप्लाई - करनाल में ड्रग तस्कर

Karnal Crime News : हरियाणा के करनाल में पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 किलों गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने में कामयाब हो पाई है.

Drug Smuggler in Karnal
पुलिस ने गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Dec 28, 2021, 9:02 PM IST

करनाल: पुलिस ने 20 किलो गांजा जब्‍त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Drug Smuggler in Karnal) है. जब्‍त गांजे की कीमत का पता अभी नहीं चल पाया है. आरोपी यह गांजा बैग में छुपाकर ले जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.

मंगलवार को एसआई नरेश कुमार की अध्यक्षता में पुलिस की टीम बलडी बाईपास करनाल पर मौजूद थी. उसी समय टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नया बस अड्डा करनाल पर खड़ा है. उसके पास एक बैग है और उस बैग में भारी मात्रा में कोई नशीला पदार्थ हो सकता है. प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा ईआरवी गाडी के सहयोग से मौके पर दबिश दी गई. इस दौरान एक व्यक्ति बैग लिये बस स्टैंड पर किसी बस के इंतजार में खड़ा था. इसको पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अंकुर बताया. ये उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है. उसके द्वारा लिये बैग को खोलकर चेक किया तो उसमें से पैकिंग सहित 20 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया

ये भी पढ़ें कैथल:53 किलो गांजा और 400 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त गांजा पत्ती को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लेकर आया था. अंबाला में किसी व्यक्ति को सप्लाई करना था. आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हरियाणा के अंबाला में उक्त गांजा पत्ती को कमीशन पर सप्लाई करने के लिये लेकर आया था. आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी और इस अवैध नशे के मुख्य स्त्रोत का पता लगा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details