हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में की थी छोटे भाई की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार - बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

करनाल के औगंध गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने ही छोटे भाई की हत्या कर दी थी. मामले मं पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested accused brother murder
police arrested accused brother murder

By

Published : May 19, 2021, 10:08 AM IST

करनाल: जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

करनाल के थाना निसिंग के औगंध गांव में बीते देर रात को आरोपी महिंदर सिंह ने अपने बेटे अभिषेक और अपनी पत्नी रीटा के साथ मिलकर अपने छोटे भाई सोनू की कुल्हाडी व जैली से हत्या कर दी थी. सभी आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

इस संबंध में मृतक सोनू की पत्नी कविता के बयान पर उपरोक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ थाना निसिंग में मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए विश्वसनीय सूचना के आधार पर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी महिंदर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने किया बड़ा खुलासा, बोला- हिमाचल के बद्दी में है नकली रेमडेसिविर की फैक्टरी

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि खेत की जमीन के बंटवारे को लेकर आरोपियों ने सोनू की हत्या की थी. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा. दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी. मामले की प्रभावी जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details