करनाल: पुलिस ने भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार (Karnal police arrested buffalo thief gang) किया है. करनाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन गाड़ी, 20 भैंस, 07 गाय और 50 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भैंस चोरी की करीब 70 वारदातों का खुलासा किया है.
करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि कई दिनों से उन्हें लगातार भैंस चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी. जिसपर उन्होंने कड़ा संज्ञान लिया और इन वारदातों पर लगाम लगाने के लिए एएसआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में विशेष यूनिट एंटी कैटल थेफ्ट स्टाफ का गठन किया. जिला करनाल में होने वाली भैंस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये गठित की गई उपरोक्त टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई.
एएसआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए टीम ने भी भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए. लिहाजा टीम को कामयाबी हासिल हुई और भैंस चोरी गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. पांचों आरोपियों की पहचान हो चुकी है. इनमें प्रदीप पुत्र भुल्लण वासी ददनौर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. दूसरा आरोपी एहसान गांव गन्देवडा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहे वाला है.