करनाल: हरियाणा सरकार के फरमान के बाद भी प्रदेश में पिटबुल डॉग पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है. सरकार ने पिटबुल पालने वालों के लिए नियम बनाए हैं और उन नियमों के उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे. लेकिन राज्य सरकार के उन नियमों को ताक पर रखकर कुत्ते पाले जा रहे हैं. इसका खामियाजा एक बार फिर एक बच्चे को उठाना पड़ा. करनाल में पिटबुल डॉग ने एक 9 साल की बच्ची पर हमला (Pitbull Dog Attack in karnal) कर दिया और बुरी तरह काट लिया.
करनाल की शिव कॉलोनी (Shiv Colony of Karnal) की गली नंबर-2 में देर शाम ये दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. जहां अपने घर की छत पर खेल रही 9 साल की छोटी बच्ची पर पिटबुल डॉग का कहर देखने को मिला. जब ये बच्ची अपनी छत पर खेल रही थी, तभी पड़ोसी के पाले पिटबुल बच्ची माही पर हमला बोल दिया. पिटबुल ने बच्ची के चेहरे को अपने मुंह से जकड़ लिया. बड़ी मुश्किल के बाद बच्ची को पिटबुल के जबड़े से छुड़ाया ग या.
बच्ची के एक साइड चेहरे को पूरी तरह से कुत्ते ने काट लिया है. हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. घायल अवस्था में उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां पर बच्ची का इलाज चल रहा है. घायल बच्ची का आज ऑपरेशन कराया जाएगा. 9 साल की घायल बच्ची ने बताया कि वह अपनी छत पर खेल रही थी. तभी 2 मिनट के अंदर पिटबुल ने उस पर बुरी तरह से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. कुत्ते के इस हमले से आसपास में रहने वाले लोगों में भी काफी डर का माहौल बना हुआ है.
लोगों ने कहा कि पिटबुल डॉग (Pitbull Dog Attack) के खुले में घूमने के बारे में कई बार इसके मालिक को अवगत कराया गया था, लेकिन उसके मालिक पर कोई भी असर नहीं पड़ा. उनकी लापरवाही का आज अंजाम देखने को मिला है. निजी हॉस्पिटल की डॉक्टर ने बताया कि घायल अवस्था में बच्ची हॉस्पिटल में आई थी. बच्ची का एक साइड कान का हिस्सा डॉग ने बुरी तरह से खाया हुआ था. बच्ची के मुंह और कान पर काफी बड़े जख्म हैं.