पीपली अनाज मंडी में एमएसपी दिलाओ, किसान बचाओ रैली. कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र के पिपली में आज किसानों की महापंचायत बुलाई गई है. जिसमें पूरे देश से किसानों के सभी संगठनों को बुलाया गया है. बीते दिनों शाहबाद में सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के द्वारा नेशनल हाईवे को जाम किया गया था, जिसके लगभग 5 घंटे बाद पुलिस प्रशासन ने किसानों पर लाठीचार्ज करते हुए उनको नेशनल हाईवे से हटाया था. इस मामले में किसानों का धरना जारी है.
जीटी रोड जाम करेंगे किसान: जीटी रोड जाम करने के लिए किसानों ने अनाज मंडी से निकलना शुरू कर दिया है. किसानों नो जीटी रोड जाम करने का ऐलान किया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई हो और एमएसपी गारंटी कानून लागू किया जाए. इससे कम कोई समझौता नहीं होगा.
पीपली अनाज मंडी में किसानों की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम. किसानों ने मनाया गुरुनाम सिंह चढूनी का जन्मदिन: आज गुरनाम सिंह चढूनी का जन्मदिन है. ऐसे में किसानों ने महापंचायत में पहुंचकर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. हालांकि गुरनाम सिंह चढूनी सहित 9 लोग जेल में बंद हैं.
किसान महापंचायत में पहुंचे बजरंग पुनिया: इसके साथ ही किसान महापंचायत में बजरंग पुनिया भी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि पहलवान साक्षी मलिक भी इस रैली में शामिल हो सकती हैं.
एमएसपी दिलाओ, किसान बचाओ रैली को लेकर पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग. कुछ दिन पहले कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर करने को लेकर शाहबाद हरियाणा के किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 दिल्ली से चंडीगढ़ को जाम कर दिया था, जिसमें कई घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम रहने के दौरान शाम के समय किसानों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करके जाम खुलवा दिया गया था. इसमें गुरनाम सिंह चढूनी सहते करीब 9 किसानों को हिरासत में ले लिया गया था. वहीं, करीब 700 किसानों के ऊपर पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था. गुरनाम सिंह चढूनी सहित 9 किसानों को कोर्ट में पेश करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
ये भी पढ़ें:जीटी रोड जाम कर बैठे किसानों पर पुलिस ने चलाई लाठी, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल, 30 से ज्यादा लोग हिरासत में
एमएसपी दिलाओ, किसान बचाओ रैली: गुरनाम सिंह चढूनी के साथ अन्य किसानों की रिहाई और सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने की मांग को लेकर सभी किसान संगठनों आज कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडी में आयोजित रैली में हैं. इसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई बड़े किसान नेता और किसान पहुंच रहे हैं. वहीं, पहले हुए किसान आंदोलन के बाद किसान मोर्चा के द्वारा गुरनाम सिंह को अलग कर दिया गया था, लेकिन अब गुरनाम सिंह के पक्ष में राकेश टिकैत सहित अन्य सभी किसान संगठन आ चुके हैं. उनके द्वारा ही इस रैली की घोषणा की गई थी. रैली की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. आज इस रैली में आगामी आंदोलन के लिए रणनीति बनाकर ऐलान कर दिया जाएगा.
एमएसपी दिलाओ, किसान बचाओ रैली को लेकर प्रशासन सतर्क. रेली को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात: जिला पुलिस प्रशासन और प्रशासन के भी इस रैली को लेकर काफी सतर्कता बनाई हुई है. जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और भारी संख्या में पुलिस बैरिकेड भी पीपली में आ चुके हैं. किसान आंदोलन शुरू होने से पहले भी कुरुक्षेत्र की पीपली अनाज मंडी में रैली का आयोजन किया गया था जहां पर पुलिस के द्वारा किसानों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया था और उसी के बाद किसान आंदोलन भड़का था.
ये भी पढ़ें:खाप पंचायतों ने 14 जून को हरियाणा बंद का किया ऐलान, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग
देखने वाली बात यह होगी कि हजारों लाखों की संख्या में जो किसान कुरुक्षेत्र में पहुंचेंगे पुलिस उन सभी को रैली स्थल तक पहुंचने देती है या उससे पहले ही उनको रोक लेती है. वहीं, जिले में जाम की स्थिति ना बने इसलिए कुरुक्षेत्र शहर के 10 से 15 किलोमीटर तक पुलिस तैनात कर दी गई है. ताकि सभी वाहनों को सही से निकाला जा सके और जाम की स्थिति ना बनाएं.
अब देखना यह है कि, सभी किसान संगठन गुरनाम सिंह सहित अन्य किसानों की रिहाई सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद को लेकर आगे के आंदोलन के लिए क्या रणनीति तय करती है. क्योंकि सभी किसान नेता व संगठन यहां पर पहुंचेंगे और यहां से किसान एक बड़े आंदोलन का आगाज भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:जानिए सूरजमुखी के दाम पर हरियाणा में क्यों मचा है बवाल, ...और पड़ोसी राज्यों में क्या है रेट