हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में वीडियोग्राफी के जरिए राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन, 30 टीमें तैयार - करनाल राइस मिल की जांच

हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की 30 टीमें करनाल राइस मिल के लिए नियुक्त की गई हैं. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए विभाग की ओर से वीडियोग्राफी भी की जा रही है.

physical verification on paddy milers in karnal
physical verification on paddy milers in karnal

By

Published : Dec 22, 2019, 7:54 AM IST

करनाल:हरियाणा में तमाम विरोध और अटकलों के बाद राइस मिलों के फिजिकल वेरिफिकेशन का काम शुरू हो गया है. हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की 30 टीमों ने करनाल जिले के राइस मिलों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया. ये पूरा वेरिफिकेशन वीडिया कैमरे की निगरानी में किया गया.

इन टीमोंं ने करनाल के 330 राइस मिलर्स की वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया है. यहां इस वेरिफिकेशन के लिए डीएफएससी अधिकारी पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अनिल कुमार ने बताया कि करनाल जिले की 330 राइस मिलर्स की ये तीसरी वेरिफिकेशन है, जो सरकार के आदेशानुसार की जा रही है.

करनाल में राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन, देखें वीडियो

करनाल में राइस मिलर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन

जांच के लिए कुल 30 टीमें बनाई गई हैं तथा प्रत्येक टीम में पांच-पांच सदस्य हैं. टीम के अंदर एक निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग 3 राजपत्रित अधिकारी, एक अधिकारी मार्केटिंग बोर्ड से होगा. जो इन मिल्स की जांच करेंगे. जो टीम दूसरी बार जांच के लिए आई थी लगभग वही टीम इस बार भी सरकार की ओर से राइस मिलर्स की जांच के लिए नियुक्त की गई है.

ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद के इस युवक ने तैयार की दृष्टिकोण एप, मुसीबत में ऐसे करेगी मदद

वीडियोग्राफी में राइस मिलर्स का वेरिफिकेशन

पिछली दो बार की वेरिफिकेशन में सरकार को कुछ खामियां मिलीं थी. इस बार किसी प्रकार की कोई कमी न रहे, इसके लिए मिलर्ज की जांच वेरिफिकेशन वीडियोग्राफी के साथ की जा रही है. प्रत्येक टीम एक दिन में तीन राइस मिल की जांच करेगी. अगले तीन दिन में करीब 180 मिल का वेरिफिकेशन कर लिया जाएगा. उसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details