हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: फार्मासिस्टों ने किया धरना प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवाएं बाधित करने की दी चेतावनी - 4600 ग्रेड पे

करनाल स्थित जाट धर्मशाला में प्रदेश भर के फार्मसिस्ट इकट्ठा हुए. जहां अपनी मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही इन्होंने मुख्यमंत्री कैम्प ऑफिस का घेराव भी किया.

अपनी मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Aug 18, 2019, 5:20 PM IST

करनाल:जिले की जाट धर्मशाला में प्रदेश भर के फार्मसिस्ट इकट्ठा हुए. जहां अपनी मांगों को लेकर इन्होंने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री कैम्प ऑफिस पहुंचे और ऑफिस का घेराव करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने बैरिकेटिंग करके इन्हें ऑफिस का घेराव करने से रोक दिया.

फार्मासिस्टों ने किया धरना प्रदर्शन

वित्त विभाग में पड़ी है फाइल

प्रधान विनोद दलाल ने सरकार को कहा कि 4600 ग्रेड पे करने के लिए फाइल काफी समय से वित्तीय विभाग में पड़ी है, जिसकी सुध कोई नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी इन मांगों को नहीं माना गया तो हम सभी फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर देंगे. जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.

फार्मसिस्टों की मुख्य मांग

लंबे समय से फार्मासिस्ट ये मांग कर रहे हैं कि उन्हें 4200 ग्रेड पे दिया जा रहा है. जबकि इसे बढ़ाया जाना चाहिए और इसे 4600 ग्रेड पे तक किया जाना चाहिए.

वित्त मंत्री नहीं ले रहे संज्ञान

फार्मासिस्ट प्रधान विनोद दलाल ने बताया कि आज तक कभी भी हमने धरना प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन आज हम मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से पे-स्केल 4200 से 4600 करने को लेकर फाइल वित्त विभाग में पड़ी है. जिसके ऊपर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु कोई भी संज्ञान नही ले रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगे नही मानी तो कल अस्पतालों से फार्मासिस्टों द्वारा दी जा रही सभी स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर दिया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details