करनाल: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कुछ दिन पहले हरियाणा से होकर गुजरी. इस यात्रा का दूसरा रात्रि ठहराव करनाल के झिलमिल पेट्रोल पंप के साथ बने रिजॉर्ट पर हुआ था. पेट्रोल पंप और रिजॉर्ट दोनों कांग्रेस के नेता जोगिंदर सिंह चौहान का है. जोगिंदर सिंह ने अपने नेता राहुल गांधी व उनके साथ यात्रा में चल रहे सभी कार्यकर्ताओं के लिए रात्रि ठहराव व जलपान की व्यवस्था यहां पर की थी, लेकिन अब शायद इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ रहा है.
प्रशासन के द्वारा उनके पेट्रोल पंप के सामने बड़े-बड़े पत्थरों से बैरिकेडिंग कर दी गई है. अब इस पेट्रोल पंप पर पहुंचने के रास्ते बंद हो गए हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर आ गया है. जहां हर रोज 10,000 लीटर के करीब फ्यूल की बिक्री होती थी. वहींं, अब यह 1000 लिटर से भी कम हो गई है. इतना ही नहीं इस पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा भी पैदा होने लगा है.
पेट्रोल पंप के मालिक जोगिंदर सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने अपने नेता राहुल गांधी और उनके साथ चल रहे कार्यकर्ताओं का रात्रि ठहराव यहां पर कराया था और जैसा कि किसान आंदोलन के दौरान भी देखा गया कि जिन लोगों ने किसानों का साथ दिया लंगर की सुविधा उपलब्ध कराई उनके ढाबों पर इसी तरह बैरिकेडिंग कर दी गई थी. अब उसी बदले की भावना के साथ हमारे पेट्रोल पंप के सामने के रास्ते बड़े-बड़े पत्थर लगाकर बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनका यह पेट्रोल पंप पिछले 15 सालों से चल रहा है और समय-समय पर प्रशासन के द्वारा अधिकारियों सभी दस्तावेजों को चेक किया जाता है. आज तक कभी कोई किसी तरह की लापरवाही नजर नहीं आई, लेकिन सरकार अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से डरी हुई है. इसीलिए यात्रा का सहयोग करने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई शुरू कर दी है.