करनाल: जिले के कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ब्लैक फंगस के 20 मरीजों के परिजनों को 5-5 इंजेक्शन दिए. वहीं किसान आंदोलन पर कटाक्ष करते हुए धनखड़ ने कहा कि इस आंदोलन में पहले जो धार थी, जो मुद्दे थे वो अब नही बचे हैं. उन्होंने कहा कि अब किसान आंदोलन ने राजनीतिक रूप ले लिया है.
बता दें करनाल में रविवार को ओपी धनखड़ को एक रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में पहुंचना था लेकिन वो उनको किसानों के विरोध के चलते अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. जब इस पर उनसे हॉस्पिटल के कार्यक्रम में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये आंदोलन महज अंदेशे पर चल रहा है और आंदोलन को राजनीतिक रूप दे दिया गया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को विरोध करना ही है तो वो अपना झंडा लेकर आएं. यानी कि उनके कहने का मतलब था कि आंदोलन में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता जुड़े हुए हैं.