करनाल: शुक्रवार को इंद्री में एक पीर की मजार की दीवार पर एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक अंसध का रहने वाला था और वो यहां पर अपने ससुराल में रह रहा था लेकिन पत्नी से अनबन के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मिली जानकारी के अनुसार करीब 8 साल पहले असंध के रहने वाले सोनू की शादी इंद्री की रहने वाली आरती से हुई थी. परिवार के साथ अनबन होने के कारण सोनू अपनी बीवी बच्चों के साथ अपने ससुराल में ही रह रहा था. बताया जा रहा है कि बीती रात सोनू की किसी बात को लेकर अपनी पत्नी आरती से झगड़ा हो गया ओर वो करीब 10 बजे घर से चला गया. इसके बाद शुक्रवार सुबह उसका शव इंद्री से जैनपुर जाने वाली सड़क पर स्थित पीर की मजार की दीवार पर लटकता हुआ मिला.
ये भी पढ़ें:पानीपत में 7 दिन बाद खुला ड्राइवर की मौत का राज, परिजनों ने खुद की छानबीन