हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, मरीजों को हुई भारी परेशानी - people suffering

हरियाणा भर के सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल के चलते सीएम सिटी करनाल में दूरदराज से आने वाले मरीजों को मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है. मरीजों का कहना है कि उन्हें इस हड़ताल की जानकारी पहले से नहीं थी.

सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, मरीजों को नहीं थी पहले से जानकारी

By

Published : Sep 5, 2019, 7:56 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में आए दिन हो रहे प्रदर्शनों और हड़तालो के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश भर में हुई अचानक सरकारी डॉक्टरों के हड़ताल से दूरदराज से आने वाले मरीजों को मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है.

सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल, मरीजों को नहीं थी पहले से जानकारी

हरियाणा भर के डॉक्टरों की हड़ताल के चलते करनाल के नागरिक अस्पताल में भी दूरदराज से आए मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों का कहना है कि पहले से इस हड़ताल के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया और ना ही किसी के द्वारा हमें जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें: अजय यादव को कांग्रेस आलाकमान का फैसला कबूल, कहा- सिर माथे पर सोनिया गांधी का निर्णय

अस्पताल में पहुंचे मरीजों का कहना है कि हममें से कोई कैथल कोई आर के पुरम तो कोई यूपी से आया है. इनका कहना है कि अंदर बैठे अस्पताल कर्मचारी हमारे साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. मरीजों का कहना है कि जब भी डॉक्टर और कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो इसका खामियाजा आम जनता को ही हमेशा भुगतना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details