करनाल: सीएम सिटी करनाल में आए दिन हो रहे प्रदर्शनों और हड़तालो के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश भर में हुई अचानक सरकारी डॉक्टरों के हड़ताल से दूरदराज से आने वाले मरीजों को मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है.
हरियाणा भर के डॉक्टरों की हड़ताल के चलते करनाल के नागरिक अस्पताल में भी दूरदराज से आए मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. अस्पताल में पहुंच रहे मरीजों का कहना है कि पहले से इस हड़ताल के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया और ना ही किसी के द्वारा हमें जानकारी मिली.