करनाल: विनोद नाम के युवक की मौत करनाल पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है. युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया.
मृतक विनोद के परिजनों का आरोप है कि विनोद को पहले अगवा किया गया, बाद में उसके साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतारा गया. जिसके बाद उसके शव को खुर्द बुर्द कर नहर में फेंक दिया गया. परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर विनोद की हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक के परिजनों ने किया थाने का घेराव पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
वहीं जब इस बारे में पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विनोद नाम के युवक का शव नहर से बरामद किया गया था. अभी शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. जिसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि परिजनों ने जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़िए:फतेहाबाद: देर रात SBI एटीएम तोड़ने की कोशिश, पुलिस को आता देख फरार हुए चोर
23 दिसंबर से लापता था विनोद
बता दें कि बीजना गांव का रहने वाला 32 साल का विनोद 23 दिसंबर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. परिजनों ने करनाल के सदर थाना में विनोद के लापता होने की एफआईआर भी दर्ज कराई थी. पुलिस विनोद की तलाश कर ही रही थी कि इस दौरान रोहतक नहर में विनोद का शव बरामद किया गया.