करनाल: चैत्र नवरात्रि शनिवार से शुरू (Chaitra Navratri 2022) हो गई है. ऐसे में माता के भक्तों के लिए यह 9 दिन विशेष होते हैं. माता के भक्तों 9 के 9 दिन व्रत भी रखते हैं और इस व्रत के दौरान जहां फलाहार खाया जाता है. इसमें कुट्टू का आटा भी लोग प्रयोग करते हैं. लेकिन करनाल के घरौंडा में कुट्टू के आटा खाने से तकरीबन 20 से भी अधिक लोग बीमार पड़ गए.
मिली जानकारी के अनुसार करनाल के घरौंडा में शनिवार देर रात कुट्टू के आटे की रोटी खाने के बाद करीब 20 से 25 लोगों की हालत ( People Ill After Eating Kuttu Flour In Karnal) बिगड़ गई. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि दस से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनको करनाल के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.