हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों ने की रामकुमार कश्यप को मंत्री बनाए जाने की मांग - karnal backward caste meeting

करनाल के इंद्री में पिछड़ा वर्ग (बीसीए) समाज की मीटिंग की गई. इस मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया कि इंद्री के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप को मंत्री मंडल में जगह दी जाए.

रामकुमार कश्यप

By

Published : Oct 26, 2019, 7:47 PM IST

करनाल: इंद्री स्थित हर्बल पार्क में पिछड़ा वर्ग (बीसीए) की एक विशेष बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग के नेता अधिवक्ता रामकुमार कश्यप ने की. इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप इंद्री पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं.

नवनिर्वाचित विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने से पिछड़े वर्ग का मान-सम्मान बढ़ेगा. जिससे बीजेपी ओर ज्यादा मजबूत होगी. बता दें कि पहले भी इंद्री हलके से विधायक और मंत्री रहे हैं. इस प्रस्ताव के माध्यम से समस्त पिछड़े वर्ग (बीसीए) समाज के लोगों की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग है की हरियाणा सरकार में इंद्री के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार कश्यप को मंत्री बनाया जाए.

पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों ने उठाई रामकुमार कश्यप को मंत्री बनाए जाने की मांग, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- किस-किस को मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह? बीजेपी-जेजेपी में माथापच्ची जारी

पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को जरुरत पड़ी तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों ने कहा की रामकुमार कश्यप के मंत्री बनने से पिछड़े वर्ग के समाज के लोगों में भी जाग्रति आएगी.

कौन हैं रामकुमार कश्यप
इंद्री विधानसभा से बीजेपी ने रामकुमार को टिकट और उन्होंने बड़े ही कड़े मुकाबले में निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कंबोज को हरिया. बता दें कि विधानसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले रामकुमार कश्यप ने इनेलो छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी. रामकुमार कश्यप इनेलो के एकमात्र राज्यसभा सदस्य थे. वो मूलरूप से अंबाला जिले के गांव उगाला के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details