करनाल: सीएम सिटी करनाल में लॉकडाउन के बावजूद लोग बहाने बनाकर घरों से बाहर निकलने में कामयाब हो रहे हैं. कुछ जगहों पर चालान काटे जा रहे हैं दूसरी ओर कॉलोनियों व गांवों में लोग बेरोकटोक घूम रहे हैं.
हालांकि, जरूरी काम के लिए बाहर निकले लोगों को पुलिस नहीं रोक रही है, लेकिन इसकी आड़ में लोग फायदा उठाकर बिना मतलब के भी बाहर निकल रहे हैं.
वहीं कुछ जगह बेवजह घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करते हुए घर पर ही रहने की अपील कर रही है. ईटीवी भारत की टीम लगातार चले आ रहे लॉकडाउन में हालातों का जायजा लेने के लिए आज करनाल-कैथल रोड मार्ग पर पहुंची.
करनाल पुलिस ने किए चालान
जहां पुलिस द्वारा काफी सख्ती से बाहर घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई. कई लोगों का संतुष्ट जवाब ना मिलने पर चालान की कार्रवाई भी की गई तो कई लोगों को डांट फटकार कर घर भेजा गया.
पुलिस के साथ आए ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार ने कहा कि अगर लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त व कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
'खुद सुरक्षित रहेंगे, तो देश सुरक्षित रहेगा'
उन्होंने कहा कि लोग कोरोना मामले को काफी हल्के में ले रहे हैं, जिसका परिणाम काफी भयंकर हो सकता है. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों सहित अपना ध्यान रखें और खुद सुरक्षित होंगे तो देश सुरक्षित होगा.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ः रात में ड्यूटी और दिन गरीबों को खाना, ऐसे सेवा में लगे हैं इंस्पेक्टर रामदयाल