हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने CM कैंप ऑफिस पर किया प्रदर्शन, सड़क जाम करने की कोशिश - pbss पेंशन बहाली संघर्ष समिति

पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने पेंशन की पुरानी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई.

पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 1, 2019, 10:31 PM IST

करनाल: पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने करनाल में मुख्यमंत्री कैम्प ऑफिस के सामने पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.

पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने कैम्प के सामने रोड जाम करने की कोशिश की. सरकार से मांग करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री से बात करने के लिए समय मांगा. लेकिन प्रशासन ओएसडी अमरेंद्र सिंह से मिलने का समय दे रहा था. जिस कारण प्रदर्शनकारी भड़क उठे और बेरिकेट्स को तोड़ते हुए आगे कैम्प ऑफिस की तरफ बढ़ गए.

ये भी पढ़ें: भिवानी: जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम देंगे करोड़ों रुपयों की सौगात

इतने कड़े प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों को चंडीगढ़ सीएम ऑफिस से 9 सितम्बर को सीएम से मीटिंग का आश्वासन मिला. तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details