हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम कल, सीएम मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि - etv bharat haryana news

करनाल में कल भगवान परशुराम महाकुंभ राज्य स्तरीय समारोह आयोजित (Parshuram Mahakumbh in Karnal) किया जा रहा है. जिसमे सीएम मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वहीं इस कार्यक्रम में 36 बिरादरी के लोग भी शामिल होंगे. बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने शनिवार को सेक्टर-12 में आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया.

parshuram-mahakumbh-in-karnal
parshuram-mahakumbh-in-karnal

By

Published : Dec 10, 2022, 9:18 PM IST

करनाल: करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि करनाल में 11 दिसंबर को भगवान परशुराम महाकुम्भ राज्य स्तरीय समारोह (Parshuram Mahakumbh in Karnal)आयोजित किया जाएगा. हमारे लिए यह हर्ष की बात है कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में 36 बिरादरी के लोग पहुचेंगे. बीजेपी सांसद संजय भाटिया शनिवार को करनाल के सेक्टर-12 के हुड्डा ग्राउंड में आयोजित होने वाले परशुराम महाकुम्भ आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण कर रहे थे.

इस दौरान सासद संजय भाटिया ने कहा कि हम सभी को भगवान परशुराम की शिक्षाएं अपने जीवन में उतारनी चाहिए. हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संत महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत हमारे महापुरुषों की जयंतियों पर कार्यक्रमों का आयोजन (Parshuram Mahakumbh in Karnal) किया जाता है. ताकि महापुरुषों के विचार समाज के हर वर्ग तक पहुंच सकें. संजय भाटिया ने कहा कि भगवान परशुराम महाकुंभ राज्य स्तरीय समारोह के लिए उन्होंने सभी प्रभुद्ध लोगों तक निमंत्रण पहुंचाया है. इस आयोजन में हरियाणा के हर जिले से लोग पहुचेंगे.

वहीं हिमाचल चुनावों में बीजेपी की हार पर सांसद संजय भाटिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि 0.1प्रतिशत से भी कम वोटों की हार पर आप पार्टी को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा यह ऐसे लोग है जो मात्र चुनावों में केवल मात्र अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के चक्कर मे दूसरों की वोट काटते है. वहीं गुजरात मे बीजेपी को भारी जीत मिलने पर मोदी का एंटी-इक्वेन्सी की हवा निकालने को रातों रात बदल दी थी.

ये भी पढ़ें- IMA POP: देश को मिले 314 सैन्य अधिकारी, हरियाणा के रेवंत अहलावत बने लेफ्टिनेंट

पूरी सरकार वाला मन्त्र का हरियाणा में भी उपयोज किया जा सकता है,इस पर सांसद भाटिया ने कहा ऐसा हो सकता है और होना भी चाहिए. युवा पीढ़ी को आगे आने का मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह जरुरी नही के केवल राजनीति में रह कर समाज की सेवा की जा सकती है. संगठन में बहुत से लोग ऐसे है जो राजनीति से बिल्कुल परे हो कर भी सेवा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पैसे के लेनदेन से परेशान हुए व्यक्ति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में 94 लोगों के नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details