हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी का 80% काम पूरा, जिले को 31 जनवरी तक सौगात मिलने की संभावना - medical facility in Medical University in Karnal

करनाल जिले में 100 एकड़ में 2 हजार करोड़ से अधिक लागत से बनने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी 31 जनवरी 2023 तक तैयार होने की संभावना है. यह यूनिवर्सिटी सुपर स्पेशलिटी समेत तमाम अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं से लैस होगी. इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 730 बेड का एक अस्पताल भवन भी होगा. फिलहाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य 80 फीसदी तक हो पूरा हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर... (Pandit Deendayal Upadhyay University construction work )

Pandit Deendayal Upadhyay University in karnal
पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी करनाल जिले की दूसरी यूनिवर्सिटी

By

Published : Jan 1, 2023, 7:35 AM IST

पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी करनाल जिले की दूसरी यूनिवर्सिटी

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले की दूसरी यूनिवर्सिटी पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी नव वर्ष में 31 जनवरी 2023 तक मिलने की संभावना है. सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं से लैस यह मेडिकल यूनिवर्सिटी करनाल जिले के कुटेल गांव में बनाई जा रही है. 100 एकड़ में 2 हजार करोड़ से अधिक लागत से से इस युनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है. यूनिवर्सिटी का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है, शेष 20 फीसदी काम जल्द पूरा करने के आदेश जारी किए गए हैं. (Medical University in Karnal) (Pandit Deen Dayal Upadhyay Medical University)

केंद्र सरकार द्वारा कुटेल में लगभग 761.51 करोड़ रुपये की लागत से इस यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. इस यूनिवर्सिटी को आधुनिक यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 730 बेड का एक अस्पताल भवन होगा. साथ ही साथ आधुनिक सुविधा युक्त संस्थान भवन और रिहायशी भवन भी शामिल होगा.

करनाल जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी.

इस अस्पताल के निर्माण का बजट 433 करोड़ 36 लाख रुपये है. यहां सभी बेड अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे. इसी तरह लाइब्रेरी, लेक्चर थियेटर और अन्य प्रशासनिक भवन बनाए जा रहे हैं, जिन पर अनुमानित 156 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि खर्च होगी. साथ ही 169 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से रिहायशी ब्लॉक भवन का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है. (medical facility in Medical University in Karnal)

कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. जगदीश दुरेजा की देखरेख में पंडित दीनदयाल मेडिकल यूनिवर्सिटी का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में नर्सिंग और फिजियोथेरेपी की कक्षाएं शुरू हैं. लगभग 80% काम पूरा हो चुका है. सरकार द्वारा 31 जनवरी 2023 तक का समय दिया गया है, जिसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा. ताकि विश्वविद्यालय को कार्यात्मक बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी की सारी सुविधाओं के साथ यह यूनिवर्सिटी लैस होगी. उन्होंने कहा कि सरकार को आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था कराने के बारे में लिखा गया है. (Kalpana Chawla Government Medical College)

करनाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य जारी.

बता दें कि उच्च गुणवत्ता वाली रोगी देखभाल प्रदान करने के साथ-साथ उच्चतम स्तर की चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 13 दिसंबर 2014 को विश्वविद्यालय के बारे में घोषणा की थी. वहीं, कोरोना महाकारी के कारण बहुत से विकास कार्य ओर परियोजनाओं में रुकावटें आईं थीं, जिसके कारण बहुत से कामों के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी के काम में भी देरी हुई है. (Haryana CM Manohar Lal Khattar) (Pandit Deendayal Upadhyay University in karnal)

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ पीजीआई में बनेगा 150 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक, कोविड संक्रमित गंभीर मरीजों का होगा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details