करनाल: करनाल के गांव गोंदर में पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर चल रही बयानबाजी को लेकर कहा कि राजनीति में बयानबाजी चलती रहती है. हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मजबूत है. चार निर्दलीय विधायकों की हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि इस बारे में सीनियर नेता ही ज्यादा बता सकेंगे. शाहबाद से जेजेपी विधायक रामकरण काला के चेयरमैन पद से इस्तीफे को देवेंद्र बबली ने उनकी सोच से लिया गया फैसला बताया.
करनाल का गांव गोंदर में सर्व समाज द्वारा अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का सरपंचों एवं सरपंच प्रतिनिधियों और सर्व समाज के लोगों ने स्वागत किया. समारोह कार्यक्रम में कई लोग अपनी समस्याओं को लेकर भी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें :जेजेपी के बिना सरकार बचाने की कवायद में बीजेपी, बिप्लब देब से मिले चार निर्दलीय विधायक और गोपाल कांडा
इस दौरान मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी प्रभारी का निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक करना एक रूटीन प्रोसेस है. अभी प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार चल रही है. दोनों दल मेनिफेस्टो के आधार पर काम कर रहे हैं और प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल गठबंधन मजबूत है. एक दूसरे के खिलाफ चल रही बयानबाजी पर मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि राजनीति में बयानबाजी होती है. यह राजनीति का पाठ है.