हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिप्लब देब से निर्दलीय विधायकों की बैठक को पंचायत मंत्री ने बताया रूटीन प्रोसेस - Haryana BJP incharge Biplab Kumar Deb

करनाल के गांव गोंदर पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली (Minister Devendra Singh Babli on BJP-JJP alliance) ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा किराजनीति में बयानबाजी होती है, यह राजनीति का पाठ है.

Minister Devendra Singh Babli on BJP-JJP alliance
बिप्लब देब से निर्दलीय विधायकों के मिलने को कृषि मंत्री ने कहा 'रूटीन प्रोसेस

By

Published : Jun 9, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 7:57 PM IST

करनाल: करनाल के गांव गोंदर में पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर चल रही बयानबाजी को लेकर कहा कि राजनीति में बयानबाजी चलती रहती है. हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मजबूत है. चार निर्दलीय विधायकों की हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि इस बारे में सीनियर नेता ही ज्यादा बता सकेंगे. शाहबाद से जेजेपी विधायक रामकरण काला के चेयरमैन पद से इस्तीफे को देवेंद्र बबली ने उनकी सोच से लिया गया फैसला बताया.


करनाल का गांव गोंदर में सर्व समाज द्वारा अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का सरपंचों एवं सरपंच प्रतिनिधियों और सर्व समाज के लोगों ने स्वागत किया. समारोह कार्यक्रम में कई लोग अपनी समस्याओं को लेकर भी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें :जेजेपी के बिना सरकार बचाने की कवायद में बीजेपी, बिप्लब देब से मिले चार निर्दलीय विधायक और गोपाल कांडा

इस दौरान मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी प्रभारी का निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक करना एक रूटीन प्रोसेस है. अभी प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार चल रही है. दोनों दल मेनिफेस्टो के आधार पर काम कर रहे हैं और प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल गठबंधन मजबूत है. एक दूसरे के खिलाफ चल रही बयानबाजी पर मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि राजनीति में बयानबाजी होती है. यह राजनीति का पाठ है.

गोंदर में सर्व समाज का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम

वहीं जेजेपी विधायक रामकरण काला के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने को मंत्री बबली ने उनकी सोच बताया. उन्होंने कहा कि किसान देश की शान है लेकिन कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेनी चाहिए. हर मुद्दे पर उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए. लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी की वजह से आम पब्लिक परेशान हो.

ये भी पढ़ें :बिप्लब देब के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला, किसी का किसी पर एहसान नहीं, अमित शाह से बातचीत के बाद हुआ था समझौता

उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार अच्छा काम कर रही है और अगली बार हम ही सरकार बनाएंगे. सरपंचों द्वारा ई टेंडरिंग के विरोध पर देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि कोई भी सरपंच ईटेंडरिंग का विरोध नहीं कर रहा है. केवल राजनीति से प्रेरित कुछ लोग ही उसमें शामिल हैं, सरकार का प्रयास है कि शहर की तरह ही गांव का भरपूर विकास हो. इसको लेकर निरंतर कार्य किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 9, 2023, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details