हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में धान घोटाला: जुंडला मंडी कमेटी का पूर्व सचिव पवन चोपड़ा गिरफ्तार, 2 दिन की पुलिस रिमांड पर - जुंडला मंडी सचिव गिरफ्तार

करनाल में धान घोटाला केस में जुंडला मंडी के सचिव पवन को गिरफ्तार (Karnal Mandi Secretary Arrested) कर लिया गया है. मंडी में धान खरीद घोटाले में 22 दिन बाद ये कार्रवाई की गई है. पुलिस अब उससे घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों के बाबत पूछताछ करेगी.

जुंडला मंडी सचिव गिरफ्तार
जुंडला मंडी सचिव गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2022, 5:33 PM IST

करनाल:सीएम सिटी करनाल में धान घोटाला (Paddy Scam in Karnal) केस में अब पुलिस सख्त हो गई है. जुंडला मंडी के सचिव पवन चोपड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करनाल के जुंडला अनाज मंडी में धान खरीद घोटाला 22 दिन पहले सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में सामने आया था. सीएम फ्लाइंग की टीम ने चार राइस मिल की जांच की थी, जिसमें करीब 65 हजार क्विंटल धान का रिकॉर्ड नहीं मिला. यह धान मंडी से निकला, लेकिन मिल परिसरों तक नहीं पहुंचा था.

धान खरीद में हुई इस गड़बड़ी के आरोप में चार राइस मिलर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसमें आनंद फूड, केएन फूड्स के मालिकों के नाम शामिल हैं. धान खरीद में घोटाला सामने आने के बाद दो राइस मिल मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मंडी सचिव पवन चोपड़ा को सस्पेंड कर दिया गया था. इसी मामले में अब मंडी सचिव पवन चोपड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे यह साबित हो रहा है कि मंडी में धान खरीद सीजन में भारी गड़बड़ी को अंजाम दिया गया है.

करनाल में मंडी सचिव पवन चोपड़ा गिरफ्तार.

बताया जा रहा है कि यह गड़बड़ी स्थानीय स्तर पर पकड़ में भी नहीं आई. अगर सीएम फ्लाइंट टीम छापमारी न करती तो सरकारी धान खरीद में हुए इस घोटाले को दबा दिया गया था. पवन चोपड़ा की इस घोटाले में शुरू से ही भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी. कुछ लोगों का कहना है कि मंडी सचिव को सस्पेंड करके बचाने की कोशिश की जा रही थी. आखिरकार अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जुंडला मंडी धान घोटाला के अलावा करनाल जिले की अन्य मंडियों में भी घोटाले की बात कही जा रही है. अब देखना यह होगा कि पुलिस की जांच आगे किस दिशा में जाती है और बाकी आरोपी कब तक गिरफ्तार होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details