करनाल: जिले में असंध अनाज मंडी में फर्जी पोर्टल बनाकर धान घोटाला करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मार्केट कमेटी और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और 3 राइस मिलर्स पर कार्रवाई की तैयारी है. आरोपी आढती रामदत्त ने फर्जी पोर्टल बनाकर धान घोटाला किया है. जिसके जरिए तीन राइस मिलर्स ने धान लिया है. इस मामले में कुछ अधिकारियों की मिलीभागत की संभावना जताई जा रही है.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में असंध मंडी से संबंधित इंस्पेक्टर योगेश कुंडू, इंस्पेक्टर सुरेश कुंडू, उप निरीक्षक आशीष के बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं. पुलिस की जांच चल रही है. इंस्पेक्टर योगेश कुंडू को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. बता दें कि कुछ समय पहले सीएम को शिकायत दी गई थी कि करनाल में धान का घोटाला हो रहा है और उसके बाद जांच में ही यह दोषी पाए गए थे.
कुछ किसानों का कहना है कि असंध के कुछ आढ़तियों के माध्यम से किसानों के खाते में पेमेंट गई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके खाते में जो पेमेंट आई है वह आढ़ती ले चुका है. किसान मनीष की तरफ से शिकायत में आढ़ती पर ट्रेडिंग का आरोप लगाया गया है. पुलिस की तरफ से लगभग जांच हो चुकी है और डीएफएससी भी कार्रवाई की तरफ बढ़ रहे हैं. सरकारी अधिकारी के साथ मिलर्स समेत कई अधिकारियों पर करोड़ों रुपए का फ्रॉड का आरोप लगा है. जिले में जुंडला के बाद अब असंध मंडी का नाम इस फर्जीवाड़े में शामिल है.