करनाल: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंडी में धान की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन किसान और आढ़ती अभी भी मुश्किल हालात से गुजर रहे हैं. उनकी परेशानी इस बात की है कि अगर धान की खरीद हो भी गई तो इसे उठाएगा कौन, क्योंकि राइस मिलर्स की अभी भी सरकार से तानातानी चल रही है और इस खरीद में राइस मिलर्स साथ नहीं है.
ऐसे में अगर मंडी से दो दिनों में धान का उठाव नहीं हुआ तो धान काली पड़ जाएगी. उसके बाद राइस मिलर्स की तरफ से ये धान नहीं ली जाएगी और उसका ठीकरा किसान और आढ़ती पर ही पड़ेगा. जिसके चलते किसानों में भारी गुस्सा है.
किसानों ने बताया कि मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सरकार की तरफ से कहा गया है कि एक एकड़ से सिर्फ 27 से 28 क्विंटल ही धान खरीद करेंगे. जबकि औसतन एक एकड़ में धान की 32-35 क्विंटल निकल रही है बाकि धान किसान कहां लेकर जाए.