करनाल: समय से पहले तैयार धान को लेकर किसान अनाज मंडी में पहुंचने लगे हैं. लेकिन, सरकारी खरीद न होने से किसानों में रोष है. किसानों को मौसम के खराब होने का भी भय है. वहीं, अनाज मंडी में अब पीआर धान की आवक भी शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. किसानों से प्राइवेट सप्लायर्स ही धान खरीद रहे हैं. प्राइवेट सप्लायर को धान की फसल बेचने पर किसानों का काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
अनाज मंडी बदहाल, किसान परेशान: किसानों ने बताया कि सरकारी भाव अभी निर्धारित नहीं हुआ. लेकिन, प्राइवेट सप्लायर्स किसानों से 1900 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीद रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर धान के सीजन में करनाल अनाज मंडी के हालातों ने सीजन के लिए किए गए प्रबंधों की पोल खोल दी है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है. वहीं, मंडी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है. मंडी में अव्यवस्था के चलते किसानों ने मंडी प्रशासन से दुरुस्त करने के मांग की.
धान का सीजन शुरू:अनाज मंडी में धान का सीजन शुरू हो गया है. रोजाना बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. सीजन की तैयारियों को लेकर मार्केटिंग बोर्ड फेल नजर आ रहा है. मंडी आढ़तियों, किसानों का आरोप है कि सीजन को लेकर मंडी में कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं. मंडी की सड़कों में कई फीट गहरे गड्ढे हैं. टूटी हुई सड़कों की रिपेयर नहीं होने के कारण हादसे का डर बना हुआ है.
मंडी में पानी की निकासी ठप!: वहीं, बीते काफी समय से मंडी में सफाई नहीं हुई लिहाजा जगह-जगह पर गंदगी फैली हुई है. किसानों को फसल उतारने के लिए साफ जगह नहीं मिलती. आढ़तियों का आरोप है कि मंडी से पानी की निकासी ठप है, जिससे सड़कें जोहड़ में बदल चुकी है. मंडी की सड़कों पर जमा पानी से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. शिकायत के बावजूद मार्केट कमेटी व्यवस्था सुधार पर कोई ध्यान नहीं दे रही.
मंडी में अभी प्राइवेट में हो रही धान की बिक्री: किसानों का कहना है कि 'हम अपनी धान की फसल को लेकर मंडी में तो पहुंच गए हैं, लेकिन वहां पर खरीद नहीं हो रही है. अगर हो भी रही है तो वो भी प्राइवेट में हो रही है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है. सरकारी खरीद शुरू न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि अच्छी बरसात होने के चलते धान की फसल समय से पहले पक कर तैयार हो चुकी है और मंडी में पहुंच भी रही है.'