करनाल: जिले में दूसरे दिन भी नमी का हवाला देकर धान की खरीद (second day of paddy procurement) शुरू नहीं हुई. सुबह दो घंटे तक खरीद को लेकर किसानों और मंडी प्रशासन के बीच कहासुनी हुई. कोई हल नहीं निकलने पर किसानों ने विरोध (farmers protest in karnal) करना शुरू कर दिया. किसानों ने नई अनाज मंडी के गेट को रसियों से बंद करके नेशनल हाईवे के सर्विस रोड को जाम कर दिया. किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक धान की खरीद नहीं की जाएगी, तब तक जाम नहीं खोला जाएगा.
किसानों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पूरा नेशनल हाईवे बंद कर दिया जाएगा. किसान हरजिंद्र ने कहा कि यहां कोई गेट पास नहीं काट रहा. सरकार के इंतजाम पूरे नहीं हैं. हमारी ट्रॉली में सूखी धान है, जबकि प्रशासन नमी बता रहा है. किसानों ने कहा कि हम ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पर धान लेकर आते हैं. धान को उतारने और चढ़ाने दोनों में लेबर की जरूरत पड़ती है. दूसरे दिन के चक्कर में हमारा नुकसान होता है. दूसरे किसान ने बताया कि वो 30 सितंबर को मंडी में धान लेकर पहुंचे थे.