हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में सिर्फ एक फोन कॉल पर मिल रही ऑक्सीजन, ऐसे लें मदद - कोरोना वायरस के लक्षणों में दिन ब दिन

करनाल में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा वरदान साबित हो रही है. इसके जरिए सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.

oxygen on wheels karnal
करनाल में ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा

By

Published : May 2, 2021, 4:01 PM IST

करनाल: करनाल प्रशासन की ओर से शुरू की गई ऑक्सीजन ऑन व्हील लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन ऑन व्हील यानि ऑक्सीजन बैंक की स्थापना की है.

इसके जरिए सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. ऑक्सीजन बैंक के नोडल अधिकारी जोगेंद्र ढुल ने बताया कि प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन ऑन व्हील की शुरूआत की गई है. ये गाड़ी सामान्य नागरिक अस्पताल में 24 घंटे उपलब्ध रहती है. गाड़ी में 100 सिलेंडर रखे गए हैं. जिस भी अस्पताल से फोन आता है ये गाड़ी वहां ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट में पहुंच जाती है और ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल को दे दिए जाते हैं.

करनाल में ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा

ये भी पढ़िए:हरियाणा में 3 मई से 7 दिनों के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन

उन्होंने बताया कि सभी प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों को गाड़ी नंबर और ड्राइवर का मोबाइल नंबर दिया गया है. कोई भी किसी भी वक्त ऑक्सीजन की किल्लत होने पर ऑक्सीजन बैंक को फोन कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details