करनाल: भारत में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है. कोरोना के रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की मौत भी हो रही है. जिसके चलते ऑक्सीजन की काफी खपत हो रही है. ऑक्सीजन को लेकर कई बड़े शहरों में मारा-मारी चल रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने करनाल के सिविल अस्पताल का हालचाल जाना कि वहां आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है या नहीं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, CID और सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में ऐसे पकड़े गए सिलेंडर
इस संबंध में करनाल सिविल अस्पताल के पीएमओ डॉ. पीयूष शर्मा ने कहा कि हमारे यहां पर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. जो केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाया जा रहा है. प्लांट बनकर तैयार है. मशीन को इंस्टॉल करने के लिए जल्द ही टीम केंद्रीय स्वास्थ विभाग की तरफ से आएगी और यहां पर जल्द ही ऑक्सीजन जर्मिनेशन मशीन इंस्टॉल की जाएगी.
उन्होंने बताया कि यहां पर मौजूदा समय में 22 मरीज सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन पर हैं और इस समय लगभग 40 से 50 बेड ऑक्सीजन के लिए सिविल अस्पताल में रखे हुए हैं. जब ये प्लांट बनकर पूरी तरह से तैयार होगा. तब 200 बेड की क्षमता और बढ़ जाएगी. जिससे सिविल अस्पताल में जो ऑक्सीजन की खपत होती है. वो यहीं से पूरी हो जाएगी. अभी उनको बाहर से ऑक्सीजन खरीदकर प्रयोग करने पड़ रही है.