हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में ओवरलोडेड ऑटो का आतंक, एक हादसा कहीं बुझा न दे घर का चिराग! - karnal news

करनाल के ऑटो चालक इन दिनों बिना किसी डर के अपने ऑटो में 15-15 बच्चे बैठा रहे हैं. ऑटो चालकों के इस रवैये से किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस बारे में न तो प्रशासन सतर्क है, न स्कूल प्रबंधन और न ही परिजन.

ऑटो चालक

By

Published : Sep 22, 2019, 11:41 AM IST

करनाल:सरकार ने भले ही यातायात नियम सख्त कर दिए हों, लेकिन जमीनी हकीकत अभी भी नहीं बदली है. करनाल में ऑटो चालक छोटे-छोटे बच्चों की जिंदगी से खेल रहे हैं. ऑटो चालक स्कूली बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने का काम तो कर रहे हैं, लेकिन कैसे ये गौर करने वाली बात है.

जोखिम में है बच्चों की जान
एक ऑटो जिसमें ज्यादा से ज्यादा 8 सवारी बैठ सकती है, उस ऑटो में 12-15 बच्चों को बिठाया जा रहा है. दरअसल अभिभावक भी सुरक्षित सफर के लिए चालक के मन मुताबिक पैसा देता है, लेकिन चालक सुरक्षा न के बराबर दे रहे हैं. इस सफर के दौरान बच्चे मस्ती करते हुए जाते हैं बावजूद इसके ऑटो चालक डांटता तक नहीं है, जिससे सड़क के गड्ढों में बच्चों के गिरने की संभावना बनी रहती है.

करनाल में ओवरलोडेड ऑटो का आतंक, देखें ये रिपोर्ट

हादसा हुआ तो कौन जिम्मेदार?
वहीं स्कूल प्रबंधन भी इन ऑटो चालकों से ज्यादा मतलब नहीं रखते हैं. प्रबंधन के पास न तो चालकों का रिकॉर्ड है न ही उनके सबंध में कोई जानकारी है. ऐसे में यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसका कोन जिम्मेदार होगा. यहीं नही परिवहन विभाग और पुलिस के अफसर भी प्रबंधन की तरह लापरवाह बने हैं जबकि ऐसे ऑटो चालकों पर विभागीय अफसरों को कार्रवाई करनी चाहिए.

ओवर लोडिंग पर करेंगे कार्रवाई- पुलिस
जब हमने इस बारे में करनाल डीएसपी राजीव कुमार से बात की तो उन्होंने बताया की नए मोटर एक्ट रूल के मुताबिक जुर्माने की राशि पांच से सौ गुणा तक बढ़ा दी है. अभी काफी लोगों को अवेयर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारा एक जागरुकता अभियान भी चल रहा है. जिसमें स्कूल-कॉलेजों और पब्लिक प्लेस पर भी जा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करेगा या ओवरलोडिंग करेगा तो उसके खिलफ सख्त करवाई की जाएगी. जो स्कूलो की कमेटी होती हे उनसे भी इस बारे में बात करेंगे तकि सभी ऑटो और वैन चालक ट्रैफिक के नियमों का पालन करें.

ये भी पढें- चंडीगढ़: अपने आप चलने लगी व्हील चेयर! विश्वास न हो तो देख लें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details