करनाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कैमला गांव में हुए किसानों के प्रदर्शन पर कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है. किसानों का इस तरह से विरोध प्रदर्शन करना ठीक नहीं हैं. बता दें कि ओम प्रकाश धनखड़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की किसान महापंचायत में पहुंचे थे, लेकिन किसानों के विरोध को देखते हुए वो समय रहते ही निकल गए.
दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को रविवार को करनाल जिले के कैमला गांव में किसान महापंचायत रैली में आना था. इस महापंचायत को लेकर किसान नेता गुरनाम चढूनी ने 7 जनवरी को सिंघु बॉर्डर से वीडियो जारी कर किसानों से अपील की थी कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मरोड़ निकाल दें.
गुरनाम चढूनी ने की थी विरोध की अपील
गुरनाम चढूनी ने कहा था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का महापंचायत में इतना विरोध कर दो कि ये प्रोग्राम रद्द हो जाए. इसके बाद 8 जनवरी को किसानों ने घरौंडा टोल प्लाजा पर किसान महापंचायत के विरोध की रणनीति बनाई. इस बीच करनाल प्रशसान ने किसानों से बातचीत की और उनसे शांतिपूर्व प्रदर्शन की अपील की.