करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला शनिवार को करनाल पहुंचे. इस दौरान ओपी चौटाला ने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (OP Chautala Statement on Adampur by Election) पर भी बयान दिया. ओपी चौटाला ने कहा कि आदमपुर में कांग्रेस और इनेलो के बीच टक्कर है. आदमपुर चुनाव में कुलदीप बिश्नोई द्वारा जीत का दावा करने के सवाल पर ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि जो लोग चुनाव लड़ते हैं वह जीत का दावा करते हैं. लेकिन उन्हें यह बखूबी पता होता है कि वह जीत नहीं रहे हैं.
हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना (Adampur by election Counting) रविवार को होगी. 6 नवंबर को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. चुनावी मैदान में 22 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई और कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी के बीच माना जा रहा है. आदमपुर उप चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी से किनारा करने वाले सतेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि इनेलो की तरफ से कांग्रेस छोड़कर आये कुरडा राम मैदान में हैं.