करनाल:जिले के इंद्री हल्के में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. ये हादसा करनाल के नन्हेड़ा गांव के मोड़ पर हुआ. जहां पर एक रेत से भरे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर लगते ही ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है.
करनाल के नन्हेड़ा गांव के मोड़ पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत ये भी पढ़ें:अस्पताल में परिजन को खून देकर वापस लौट रहे पांच दोस्त हुए हादसे का शिकार, 4 की मौत
जानकारी अनुसार गांव इस्लामनगर का रहने वाला 65 वर्षीय मामराज अपने घर से इंद्री आ रहा था. जैसे ही वह नन्हेड़ा मोड़ के पास पहुंचा. तो उसकी मोटरसाइकिल को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके चलते मामराज की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:रास्ता पूछने कार चालक के पास गया था ट्रक ड्राइवर , पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने कुचला
इस मामले में जांच अधिकारी जय नारायण का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.