करनाल: गांव शेखपुरा सुहाना (Sheikhpura village of Karnal) के पास रोड पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से करीब 78 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार गांव जाणी निवासी करीब 78 साल का बाबूराम खेतीबाड़ी करता था. मृतक के दामाद जसमिंदर ने बताया कि उसका ससुर बाबूराम रिश्तेदार के निधन पर गांव शेखपुरा में गया हुआ था. गांव के पास जैसे ही वो रोड पार करने लगा तो अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उसको टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाबूराम बुरी तरह से सड़क पर गिरकर घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.