करनाल:राज्य के भी सभी जिलों में जेईई व नीट की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. करनाल में भी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया और सरकार से परीक्षा को रद्द करवाने की मांग की.
शुक्रवार को जिला सचिवालय के सामने कांग्रेस और एनएसयूआई ने बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार को अपना हठ त्याग कर फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स और जेईई व नीट के बच्चों के लिए कोई विकल्प निकालना चाहिए.
JEE-NEET की परीक्षा को लेकर NSUI व कांग्रेस ने किया करनाल में प्रदर्शन कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा और एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अनिल बुद्धिराजा ने कहा कि वो परीक्षा लेने के खिलाफ नहीं है. वो इस बात के खिलाफ की उसके समय में बदलाव होना चाहिए. क्योंकि अभी कोरोना चल रहा है. लाखों बच्चे पेपर देने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे. जिससे कोरोना के बढ़ने का खतरा और बढ़ जाएगा.
सीएम मनोहर लाल खट्टर और सरकार के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. ऐसे में वो जेईई और नीट की परीक्षा कराने के पक्ष में कैसे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम साहब कहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है. इसलिए सीएम साहब को अपना इलाज मेदांता में नहीं करनाल के सरकारी अस्पताल में कराना चाहिए. ताकि उन्हें भी पता लगे कि उन्होंने क्या व्यवस्था कर रखी है.
ये भी पढ़ें:जेईई और नीट परीक्षा रद्द करने को लेकर पानीपत में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन