करनाल: राजकीय महाविद्यालय घरौंडा की ओर से आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन ज्ञानपुरा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमे स्वयंसेवक ओर स्वयंसेविकाओं ने गांव की गलियों में साफ-सफाई की और पानी की टंकियां चेक की. इस दौरान ज्ञानपुर मंदिर और कॉलेज गेट के सामने साफ सफाई की गई.
इस मौके पर कॉलेज के पूर्व छात्र और एनएसएस स्वयंसेवक अंग्रेज सिंह और प्रवीन ने एनएसएस कैंप को लेकर अपने विचार साझा किए. डॉ सुरेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में एनएसएस के फायदे गिनवाते हुए निस्वार्थ भाव से सेवा करने की बात कही और अपने युवा साथियों को नशे से दूर रहने बारे प्रेरित किया.