हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनालः एनएसएस शिविर के स्वयंसेवकों ने क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान - करनाल न्यूज

राजकीय महाविद्यालय घरौंडा द्वारा चलाए जा रहे एनएसएस शिविर के स्वयंसेवकों ने क्षेत्र के गावों में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान लोगों से पराली नहीं जलाने को लेकर जागरूक किया गया.

NSS camp volunteers carried out cleanliness campaign in karnal
एनएसएस शिविर के स्वयंसेवकों ने क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान

By

Published : Feb 17, 2021, 8:48 PM IST

करनाल: राजकीय महाविद्यालय घरौंडा की ओर से आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन ज्ञानपुरा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमे स्वयंसेवक ओर स्वयंसेविकाओं ने गांव की गलियों में साफ-सफाई की और पानी की टंकियां चेक की. इस दौरान ज्ञानपुर मंदिर और कॉलेज गेट के सामने साफ सफाई की गई.

इस मौके पर कॉलेज के पूर्व छात्र और एनएसएस स्वयंसेवक अंग्रेज सिंह और प्रवीन ने एनएसएस कैंप को लेकर अपने विचार साझा किए. डॉ सुरेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में एनएसएस के फायदे गिनवाते हुए निस्वार्थ भाव से सेवा करने की बात कही और अपने युवा साथियों को नशे से दूर रहने बारे प्रेरित किया.

एनएसएस शिविर के स्वयंसेवकों ने क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान

इस अवसर पर ज्ञानपुरा में जागरूकता रैली निकालते हुए फसल अवशेष न जलाने बारे लोगों को जागरूक किया गया. क्योंकि फसल अवशेष जलाने से जहां हमारी मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती है. वहीं हमारा पर्यावरण भी प्रदूषित होता है. जिससे कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं. बता दें कि, सात दिवसीय कैंप का आयोजन प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. सुरेश शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: पॉलिथीन को लेकर छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details