करनाल:जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने किसानों से कहा कि हरियाणा सरकार के निर्णय के अनुसार अब किसानों की फसल को बिना शेड्यूल के भी पूरा सीजन खरीदा जायेगा. मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जायेगी और 48 घंटे में फसल की पेमेंट किसान के खाते में जमा होगी. अगर 48 घंटे में पेमेंट नहीं होती है तो 9 प्रतिशत ब्याज के साथ किसान को पेमेंट मिलेगी.
उपायुक्त शनिवार को नई अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे किसानों से बातचीत कर रहे थे. इस मौके पर उपायुक्त ने किसानों की समस्या सुनी और हरियाणा सरकार के निर्णय से अवगत करवाया.
हरियाणा में बिना शेड्यूल के भी खरीदी जाएगी फसल इतना ही नहीं उपायुक्त निशांत कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया की उपस्थिति में मौके पर ही सरकार के आदेशानुसार बिना शेड्यूल के बीजना गांव के किसान सुरेन्द्र सिंह की गेहूं की ढेरी की खरीद की शुरुआत करनाल मंडी से की गई. इसको लेकर धरने पर बैठे किसानों ने खुशी जाहिर की और सरकार के निर्णय का स्वागत किया तथा तुरंत ही धरने को समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ें-मंडी पहुंचे किसानों को गेट पास नहीं मिला तो किया हंगामा, बोले- मुसीबत बनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
धरने पर बैठे किसानों ने उपायुक्त के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि सीजन के दौरान फसल कटाई का कार्य दिन-रात चलता है. ऐसे में बिना शेड्यूल के भी फसल की खरीद होनी चाहिए और गेट पास का समय भी बढ़ाया जाए. उपायुक्त ने किसानों की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि जिले की सभी मंडियों में करीब 16 घंटे गेट पास की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
प्रत्येक गेट पर 2-2 कम्पयूटर ऑपरेटर तैनात रहेंगे, जोकि 8-8 घंटे की डयूटी सुबह 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक देंगे ताकि किसानों को मंडियों में अपनी फसल लाने में कोई परेशानी ना हो. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवाया हुआ है और उन्हें फसल बेचने का शेड्यूल मिल चुका है, वह अपने शेड्यूल के अनुसार ही मंडियों में अपनी फसल लेकर आएंगे.
ये भी पढ़ें-करनाल में इस दिन चलेगा बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, यहां मुफ्त में लगेंगे टीके