करनाल:किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 4 महीनों से दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर बैठे हैं. आंदोलन को 4 महीने बीत जाने पर किसानों की ओर से आज भारत बंद का आह्वान किया गया था. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में किसानों के इस भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है, लेकिन अगर बात सीएम सिटी करनाल की करें तो यहां भारत बंद का उतना असर नहीं देखा जा रहा है.
अगर करनाल के मेन बाजार के बात करें तो यहां रोजाना की तरह ही चहल-पहल दिखाई दी और सभी दुकानें खुली मिली. बीते रोज करनाल में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसान महापंचायत का आयोजन भी किया गया था, जिसमें राकेश टिकैत ने भारत बंद में आम लोगों से सहयोग करने की अपील की थी, लेकिन इस अपील का भी करनाल में कोई खास असर नहीं देखने को मिला.