करनाल: गांव कल्वेहड़ी के पास आवर्धन नहर में कलयुगी पिता द्वारा फेंकें गए 3 मासूम बच्चों का 48 घंटे बाद भी अता पता नहीं चल सका है. कई किलोमीटर तक गोताखोर बच्चों की तलाश कर चुके हैं. लेकिन अभी तक गोताखोरों के हाथ कुछ नहीं लगा है.
दरअसल दो दिन पहले करनाल के गांव नलिपार में एक पिता ने अपने ही तीन बच्चों को नहर में फेंक दिया था. आरोपी का नाम सुशील है और उसने जिन बच्चों को नहर में फेंका है उनकी उम्र 8 साल, 5 साल और 3 साल है, जनमें 2 लड़के और एक लड़की है.
बताया जा रहा है कि आरोपी के घर अक्सर में झगड़ा होता रहता था, दो दिन पहले भी रात को सुशील के परिवार में झगड़ा हुआ. उसके बाद तैश में आकर पिता ने अपने तीनों बच्चों को नहर में फेंकने की बात कह कर उन्हें बाइक पर बैठाकर नहर की तरफ आ गया.