हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: 48 घंटों बाद भी नहर में डूबे मासूमों का नहीं लगा कोई सुराग, तलाश जारी - करनाल क्राइम न्यूज

करनाल के गांव कल्वेहड़ी के पास आवर्धन नहर में कलयुगी पिता द्वारा फेंके गए अपने तीन बच्चों का 48 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है.

no dead body found yet in children aawardhan canal karnal case
करनाल: 48 घंटों बाद भी नहर में डूबे मासूमों का नहीं लगा कोई सुराग, तलाश जारी

By

Published : Nov 25, 2020, 7:56 PM IST

करनाल: गांव कल्वेहड़ी के पास आवर्धन नहर में कलयुगी पिता द्वारा फेंकें गए 3 मासूम बच्चों का 48 घंटे बाद भी अता पता नहीं चल सका है. कई किलोमीटर तक गोताखोर बच्चों की तलाश कर चुके हैं. लेकिन अभी तक गोताखोरों के हाथ कुछ नहीं लगा है.

दरअसल दो दिन पहले करनाल के गांव नलिपार में एक पिता ने अपने ही तीन बच्चों को नहर में फेंक दिया था. आरोपी का नाम सुशील है और उसने जिन बच्चों को नहर में फेंका है उनकी उम्र 8 साल, 5 साल और 3 साल है, जनमें 2 लड़के और एक लड़की है.

करनाल: 48 घंटों बाद भी नहर में डूबे मासूमों का नहीं लगा कोई सुराग, तलाश जारी

बताया जा रहा है कि आरोपी के घर अक्सर में झगड़ा होता रहता था, दो दिन पहले भी रात को सुशील के परिवार में झगड़ा हुआ. उसके बाद तैश में आकर पिता ने अपने तीनों बच्चों को नहर में फेंकने की बात कह कर उन्हें बाइक पर बैठाकर नहर की तरफ आ गया.

ये भी पढ़िए:करनालः 3 बच्चों को नहर में फेंकने वाले पिता ने कबूला गुनाह, 24 घंटे बाद भी नहीं मिले शव

फिर आरोपी ने गांव से करीब 7 किलोमीटर दूर कल्वेहड़ी गांव के पास आवर्धन नहर में अपने बच्चों को फेंक दिया. फिलहाल अभी तक बच्चों का कोई भी सूराग नहीं लगा है. वहीं करनाल पुलिस द्वारा आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया था आरोपी ने बच्चों को नहर में फेंकने की बात भी कबूल ली है.

वहीं इस अमानवीय घटना से हर किसी के दिल को गहरा आघात पहुंचा है. क्या कोई पिता इस कदर तक भी जा सकता है कि अपने जिगर के टुकड़ों को मौत के घाट उतार दे जिन्होंने अभी तक दुनिया भी ढ़ंग से देखी नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details