करनाल: हरियाणा सहित कई राज्यों में आज सुबह से ही राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीमों ने रेड की है. बताया जा रहा है कि एनआईए की यह कार्रवाई टेरर फंडिंग से जुड़े लोगों, नशा तस्कर और उनके सहयोगी बदमाशों के ठिकानों पर की गई है. इसी कड़ी में करनाल के 13 सेक्टर में स्थित गुरुतेज खालसा के घर एनआईए की टीम ने आज सुबह रेड की. जानकारी के अनुसार टीम सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर गुरतेज खालसा के घर पहुंची थी.
टीम ने यहां पर करीब 4 घंटे तक जांच व परिजनों से पूछताछ की. जानकारी के अनुसार इस रेड के दौरान उन्होंने गुरतेज खालसा के परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने के साथ ही घर की तलाशी ली है. सूत्रों की माने तो एनआईए की करनाल में कार्रवाई को अमृतपाल से जोड़कर देखा जा रहा है. गुरतेज खालसा गतका पार्टी के एक जत्थेदार हैं और उनके पंजाब के संगठन वारिस पंजाब दे के साथ जुड़ने की भी आशंका जताई जा रही है. इसी आधार पर एनआईए ने यहां पर रेड की है.