हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसानों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग 44 जाम - गुरनाम सिंह चढूनी किसान प्रदर्शन करनाल

कृषि कानूनों के विरोध में करनाल में गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में किसान संगठनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 को जाम कर दिया.

nh 44 jammed by farmers against agriculture law in karnal
गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसानों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग 44 जाम

By

Published : Nov 5, 2020, 4:13 PM IST

करनाल:तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज पूरे भारत में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा चक्का जाम किया गया. इसी कड़ी में करनाल के रायपुर रोहड़ान के पास भाकियू के परदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में किसान सड़क पर बैठ गए. जिसके बाद उन्होंने नेशनल हाईवे 44 को जाम कर दिया. रोड जाम से दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाला रास्ता पूरा ब्लॉक हो गया है. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात है. वहीं आने जाने वाले वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट किया गया है.

इस संबंध में गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि हमने सरकार को जगाने के लिए ये जाम लगाया है और आगे भी हम प्रदर्शन करेंगे. किसानों को सरकार खत्म करना चाहती है पर किसान डटा हुआ है. इसलिए पूरे देश मे आज किसान सड़क पर है.

गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसानों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग 44 जाम

बता दें कि, लगातार हो रहे किसानों के प्रदर्शन के चलते आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखना होगा कि सरकार इन तीन कृषि कानून पर क्या संज्ञान लेती है.

ये भी पढ़ें:2 दिन रहेगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने जताई नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details