करनाल: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल बीती रात करनाल रेलवे रोड स्थित सिग्नस अस्पताल में अचानक शॉर्ट सर्केट के कारण लग गई. अब इसमें अस्पताल की सबसे बड़ी लापरवाही ये सामने आई कि अस्पताल में आने जाने के लिए सिर्फ एक गेट है. जब हमारी टीम ने अस्पताल के अंदर जाने की कोशिश की तो अस्पताल प्रबंधन ने गेट के बाहर ही रोक दिया.
सिग्नस अस्पताल में लगी आग के बाद उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश - आगजनी
करनाल रेलवे रोड स्थित सिग्नस अस्पताल में बीती रात आग लग गई. आग लगने के बाद ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची और अस्पताल की बड़ी लापरवाही से पर्दा उठाया. अब इस मामले में करनाल उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं.
विनय प्रताप सिंह, उपायुक्त
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की पड़ताल में खुलासा, सिग्नस अस्पताल की ये गलती पड़ सकती थी भारी
अब इस मामले में करनाल के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल संचालकों से जवाब मांगा गया है और रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.