करनाल:जिले में गेहूं की खरीद का कार्य 1 अप्रैल से शुरू किया गया था. बता दें कि जिले में करीब 4 लाख 81 हजार 725 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है.उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि मंडियों से गेहूं उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.
उपायुक्त ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 53 हजार 685 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 1 लाख 96 हजार 846 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 44 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन द्वारा 31 हजार 149.2 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है.
ये भी पढ़ें:जानें कोरोना संकट के बीच किस तरह से फसल की खरीद कर रही सरकार ?
किस मंडी में कितनी आवक ?
- असंध में 65994 मीट्रिक टन, बल्ला में 7985 मीट्रिक टन
- बरसत में 5394 मीट्रिक टन, ब्याना में 4510 मीट्रिक टन
- गढ़ी बीरबल में 1915 मीट्रिक टन, गंगाटेहड़ी पोपड़ा में 7850 मीट्रिक टन
- घरौंडा में 53554 मीट्रिक टन, घीड़ में 4938 मीट्रिक टन
- इंद्री में 26253 मीट्रिक टन, जुंडला में 38249 मीट्रिक टन
- करनाल में 81806 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 12752 मीट्रिक टन
- कुरलन में 1337 मीट्रिक टन, मुनक में 5970 मीट्रिक टन
- निगदू में 31352 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी में 4152 मीट्रिक टन
- निसिंग में 66350 मीट्रिक टन, राहड़ा में 2562 मीट्रिक टन
- समानाबाहू में 44 मीट्रिक टन, सग्गा में 2372.2 मीट्रिक टन
- सालवन में 9185 मीट्रिक टन और तरावड़ी में 47200 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है.
ये भी पढ़ें:इंद्री: मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसान, फसल की खरीद ना होने से किसानों में रोष
उपायुक्त ने कोरोना को लेकर अपील करते हुए कहा है कि मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. मास्क का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि जो भी किसान मंडी में आए वह अपने क्रमानुसार ही आए जिससे कि समय पर फसल की खरीद हो सके.