करनाल:हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करनाल यूनिट ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने नशा तस्करी के एक मामले में सुराग जुटाते हुए दिल्ली से 2 नाइजीरियन नागरिकों को धर दबोचा. टीम ने इनके पास से 94 ग्राम हैरोइन व 10 ग्राम आइस ड्रग्स जब्त किया है. एनसीबी ने नशा तस्कर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. अब एनसीबी इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को जिला जेल करनाल के नजदीक से एक नशा तस्कर दीपक को 50.47 ग्राम हैरोइन के साथ पकड़ा था. आरोपी ने उसे उस समय धर दबोचा जब वह ऑल्टो कार से जा रहा था. इस मामले में जांच के दौरान एनसीबी की टीम ने दूसरे आरोपी अमृतलाल को चंडीगढ़ से 18 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया. इन नशा तस्करों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी दिल्ली से हैरोइन लेकर आए थे.
पढ़ें:फरीदाबाद में बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा, हाईवे पर हुई वारदात का वीडियो आया सामने