करनाल: हरियाणा में लगातार भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे है. हाल ही में करनाल में तहसीलदार और डीटीपी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. जिसके बाद तहसीलदार और डीटीपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे में हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को 12 बजे करनाल में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन (Naveen Jaihind protest against corruption) करेंगे. इस दौरान नवीन जयहिंद गोबर और पैसे लेकर सीएम आवास के बाहर पहुचेंगे.
गौरतलब है कि हरियाणा में कहावत है 'बेइमानी व गरीब का पैसा खाने से अच्छा है कि गोबर खा लो'. जिसे लेकर नवीन जयहिंद और उनके साथी मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे. नवीन जयहिंद ने शनिवार शाम को वीडियो ट्वीट कर उन लोगों को भी प्रदर्शन में शामिल (cow dung protest in Karnal) होने का आह्वान किया, जो पिछले दिनों डीटीपी व तहसीलदार द्वारा भ्रष्टाचार में सताए जा चुके है. नवीन जयहिंद ने लिखा कि 'न्योता है भाई पर लाड्ड नही लठ खाने का कल 12 बजें करनाल cm के घर पर चलना है सारें आ जाइयों बेईमानो का पैसे से पेट नही तों गाय के गोबर के 2 गोस्से ले आना हरियाणा में कहावत है किसी ग़रीब का पैसा खाने हक खाने से अच्या है गोबर खालों। तों आ रहे है हम देखते है सरकार का दम'.