करनाल:नेशनल रीडिंग डे (National Reading Day 2021) पर ईटीवी भारत की टीम करनाल के पुस्तकालयों में पहुंची. कभी छात्रों से गुलजार रहने वाले ये पुस्तकालय अब कोरोना वायरस की वजह से वीरान पढ़े हैं. यहां पढ़ने के लिए हजारों किताबें मौजूद हैं, लेकिन फिलहाल इन्हें पढ़ने वाला कोई नहीं है. कोरोना के डर से लोग पुस्तकालय आने से परहेज कर रहे हैं.
करनाल के ई-पुस्तकालयों के संचालकों ने बताया कि जिले में लगभग 100 के करीब बच्चों ने इन्हीं ई-पुस्तकालयों से ज्ञान अर्जित कर सरकारी परीक्षाओं को पास किया है. जिला ई-पुस्तकालय के अधिकारी सोमपाल सिंह ने बताया कि इन पुस्तकालयों से ग्रामीण एरिया के बच्चों को काफी फायदा मिला है. आने-वाले समय में सरकार की तरफ से 7 अन्य डिजिटल पुस्तकालयों को खोलने का प्लान है.
ये भी पढ़िए: Haryana Corona Update: शुक्रवार को हरियाणा में मिले 209 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 36 लोगों की हुई मौत
बाल भवन स्थिति लाइब्रेरी की संचालिका संध्या ने कहा कि इस लाइब्रेरी के जरिए डिजिटल माध्यम से बच्चे ज्ञान अर्जित करते हैं. टैब में बहुत सी किताबों का भंडार है जो बच्चों के ज्ञान को बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है. बहुत से बच्चे इस टाइप की मदद से ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी करते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना काल में बच्चे ना के बराबर ही यहां आ रहे हैं.