हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार, 145 नशे के इंजेक्शन बरामद

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशा तस्करी में शामिल एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी (drug smuggler player arrested in karnal) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार खिलाड़ी के पास से नशे के इंजेक्शन भी बरामद हुए हें.

player arrested in karnal
नेशनल में सिल्वर मेडल जीतने वाला पहलवान बना नशे का सौदागार

By

Published : Sep 7, 2022, 5:44 PM IST

करनालः हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे के इंजेक्शन बेचने वाले राष्ट्रीय स्तर के पहलवान को पानीपत के गांव (drug smuggler player arrested in karnal) कैथ से गिरफ्तार किया है. आरोपी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मधुबन की टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किये हैं. पुलिस ने आरोपी को पानीपत जिले के गांव कैथ से दबोचा है. हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एएसपी ताहिर हुसैन ने मधुबन प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी है.

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Haryana State Narcotics Control Bureau ) विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने एक ऐसे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो कुश्ती में नेशनल लेवल तक खेला है. खिलाड़ी का नाम कौशल है जो ना सिर्फ नेशनल लेवल पर पहलवानी की बल्कि इसने सिल्वर मेडल भी हासिल किया है. खिलाड़ी का एक हादसे में पैर में फैक्चर आ गया था जिसके बाद इसने खेलना बन्द कर दिया.

खेल बंद हो जाने के बाद उसने पैसा कमाने के लिए उसने नशे की तस्करी शुरू कर दी. कौशल खुद और बाकी खिलाड़ियों के लिए नशे के कैप्सूल और इंजेक्शन लाने लगा और उसको आगे बेचकर मुनाफा कमाने लगा. नशे के इंजेक्शन खिलाड़ी स्टेमना बढ़ाने के लिये इस्तेमाल करते हैं ताकि गेम में ज्यादा देर तक टिक सकें और थकें नहीं. कौशल खिलाड़ियों को नशे के इंजेक्शन बेचकर पैसे कमाने लगा.

स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एएसपी ताहिर हुसैन ने बताया कि ब्यूरो को सूचना मिली थी कि इसराना के कैथ में पहलवान नशा (player arrested in karnal ) बेचता है. सूचना के बाद नारकोटिक्स विभाग ने छापा मारा और खिलाड़ी के पास से 145 नशे के इंजेक्शन बरामद कर गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेश करके आरोपी का रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि ये पता लगे की ये कहां से इंजेक्शन लाता था और कहां बेचता था.

इसे भी पढ़ें-कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक विजेता पूजा के पति अजय का निधन, परिजनों का आरोप ड्रग्स के ओवरडोज से हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details