हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ब्लाइंड मर्डर: दोस्त की गला दबाकर हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

गांव बापौली के नीरज की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नीरज के साथ कपड़े का व्यापार करते थे.

2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2019, 4:19 PM IST

करनाल: पुलिस को ब्लाइंड मर्डर में सफलता मिली है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोहण्ड के खेतों से एक डेड बॉडी मिली थी. जिस पर खेत के मालिक ने करनाल के घरौंडा थाने में शिकायत दी थी.

मामले की गहनता से जांच के आधार पर बीती शाम सीआईए-2 की टीम द्वारा आई.टी.आई. चौंक के पास करनाल से नीरज की हत्या के आरोपीयों को नीरज की प्लेटिना मोटर साईकिल के साथ गिरफतार किया. आरोपीगण मृतक नीरज के दोस्त थे. उसके साथ ही कपड़ा बेचने का कार्य करते थे.

पुलिसने नीरज की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए

इंचार्ज दीपक ने बताया कि दोनों आरोपियों ने नीरज के साथ मिलकर शराब पी थी. जिसके बाद से नीरज के बैंक में कितने पैसे हैं की जानकारी लेकर, मन में लालच आने पर उसको खूब शराब पिलाई. जब नीरज होश में नहीं रहा तो उससे झगड़ा कर उसकी बैल्ट से उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. उसकी जेब से उसका ए.टी.एम. और मोबाईल फोन निकाल लिया. नीरज का शव खेत में फेंक दिया. इसके बाद नीरज के बैंक ए.टी.एम. का प्रयोग करके उसके खाते से 11,000 रूपये भी निकलवा लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details