करनाल: हरियाणा के करनाल से सनसनी खेज मामला सामने आया है. दरअसल 17 दिसंबर की सुबह असंध पुलिस को सूचना मिली कि अंसध क्षेत्र के गांव पोपड़ा में रविवार रात को घर में सोए हुए 53 साल के सुरेश कुमार की किसी ने गला काट कर (Murder case in karnal) हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही प्रबंधक थाना असंध बलजीत सिंह और स्पेशल यूनिट असंध के इंचार्ज उप-निरीक्षक ऋषिपाल सिंह अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे.
एफ.एस.एल. की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल का गंभीरता से निरीक्षण किया और वहां से मिलने वाले सभी साक्ष्यों को पुलिस की टीमों द्वारा कब्जे में ले लिया गया. इसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस टीम द्वारा मृतक के बेटे अमित की शिकायत पर थाना असंध में मामला दर्ज किया गया.
मामले में गहनता से जांच करते हुए प्रबंधक थाना व स्पैशल युनिट की टीमों ने घटनास्थल से मिलने वाले साक्ष्यों को जोड़ना शुरू किया. जिसमें हर पहलू से जांच की सुई मृतक की पत्नी की ओर इशारा कर रही थी. शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार (Police arrested accused wife) कर लिया. जिसके बाद मामले में आरोपी पत्नी से पूछताछ की गई तो वह सीधे-सीधे जवाब देने की बजाय पुलिस को गुमराह करने के लिए घुमा-फिराकर जवाब देने लगी.
जिससे पुलिस की शक की सुई और भी गहरा गई. मामला उच्च अधिकारीयों के संज्ञान में लाया गया व उनके आदेशों अनुसार तीन दिन पहले आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर गंभीरता से पूछताछ की गई. तो आरोपी पत्नी ने (Wife killed husband in Karnal) अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. जिसके बाद उसे माननीय अदालत के सामने पेशकर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया.