करनाल: हरियाणा के करनाल की शिव कॉलोनी शास्त्री नगर में दिल को झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है. बहन के जन्मदिन पर मिठाई लेकर घर वापस लौट रहे रहे 24 वर्षीय भाई पर चाकुओं से अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए जितेंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है. अचानक हुए इस हादसे से परिवार सदमे में हैं. पुलिस ने मृतक युवक का शव करनाल कल्पना चावला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
दरअसल, करनाल की शिव कॉलोनी शास्त्री नगर की गली की सड़क में फैला हुआ खून और मिठाई से भरा हुआ बंद डब्बा, शायद ही उस परिवार के लोगों ने सोचा होगा. ये खून उस भाई का होगा जो भाई घर से सही सलामत अपनी बहन के जन्मदिन पर मिठाई लेने दुकान पर गया था. लेकिन वो जिंदा नहीं लौटा. 24 साल के पेंटर का काम करने वाला जितेंद्र बहन के जन्मदिन पर मिठाई लेने बाहर गया था. तभी अज्ञात बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, गम्भीर रूप से घायल युवक को करनाल के सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जाहिर है कि अचानकर हुई इस घटना के बाद परिवार के लोगो का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक युवक के पिता मदन ने बताया जितेंद्र की छोटी बहन का जन्मदिन था. जितेंद्र बाहर दुकान पर मिठाई लेने के लिए गया था. जैसे ही वह मिठाई लेकर घर वापस लौट रहा था. तभी उस पर गली में चाकू से हमला कर दिया. हमला करने वाले कौन लोग थे इसके बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं. मृतक के पिता ने कहा उनके बेटे की किसी से कोई लड़ाई झगड़ा और कोई दुश्मनी भी नही थी.